Page Loader
शेयर बाजार: सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी बढ़त के साथ 18,716 पर हुआ बंद 
शेयर बाजार में आज निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट 9,795.50 अंक पर बंद हुआ (तस्वीर: अनस्प्लैश)

शेयर बाजार: सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी बढ़त के साथ 18,716 पर हुआ बंद 

Jun 13, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 418 अंकों की बढ़त के साथ 63,143.16 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 114 अंक की वृद्धि के साथ 18,716.15 अंकों पर पहुंच गया। आज मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 119 अंक की बढ़त के साथ 9,795.50 अंकों पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

टॉप गेनर्स

ये रहे हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर 

टॉप गेनर्स में आज टाटा कॉम्यूनिकेशन, ट्रेंट और ओरेकल फिन सर्व ने क्रमशः 7.81 फीसदी, 5.75 फीसदी और 5.29 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। आदित्य बिड़ला फैशन और लौरस लैब्स के शेयर में भी क्रमशः 5.84 फीसदी और 5.13 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंटरग्लोब एविएशन, कंटेनर कार्पोरेशन, हिंदुस्तान एरोन, कोटक महिंद्रा और यूनाइटेड ब्रुअरीज क्रमश: 2.94 फीसदी, 1.86 फीसदी, 1.27 फीसदी, 1.25 फीसदी और 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।