शेयर बाजार: सेंसेक्स 339 अंक चढ़ा, निफ्टी बढ़त के साथ 19,497 पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 339 अंक की बढ़त के साथ 65,785.64 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98 अंक चढ़कर 19,497.30 पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 73 अंक की बढत के साथ 10,267.40 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज FTSE और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स-लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज MCX इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंद कॉपर ने क्रमशः 7.22 फीसदी, 4.98 फीसदी और 4.9 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
सन TV नेटवर्क और अरबिंदो फार्मा के शेयर में भी क्रमशः 4.58 फीसदी और 4.06 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
आयशर मोटर्स, मैरिको, RBL बैंक, HDFC लाइफ और जिंदल स्टील क्रमशः 2.65 फीसदी, 2.01 फीसदी, 1.91 फीसदी, 1.85 फीसदी और 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।