शेयर बाजार: सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,816 पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर 63,327.70 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी बढ़त के साथ 18,816.70 अंक पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 66 अंक की बढ़त के साथ 9,957.55 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स-लूजर्स
ये रहे हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज HDFC AMC, श्रीराम फाइनेंस और पिरामल एंटरप्राइजेज ने क्रमशः 11.23 फीसदी, 6.11 फीसदी और 5.71 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।
डॉ लाल पैथलैब और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी क्रमशः 4.81 फीसदी और 4.54 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
जी एंटरटेनमेंट, कंटेनर कॉर्पोरेशन, वोडाफोन आइडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजी और बजाज फाइनेंस क्रमशः 6.45 फीसदी, 3.72 फीसदी, 2.63 फीसदी, 2.5 फीसदी और 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।