
शेयर बाजार में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़त, निफ्टी ने पहली बार छुआ 25,319 का स्तर
क्या है खबर?
शेयर बाजार में ऑटो शेयर में जोरदार तेजी के चलते सोमवार (2 सितंबर) को सेंसेक्स और निफ्टी ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ।
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 82,632 अंको के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ 25,319 के नए स्तर तक पहुंचा।
सुबह 10:00 बजे तक सेंसेक्स 240 अंकों की बढ़त के साथ 82,606 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी बढ़त के साथ 25,301 अंक पर पहुंच गया है।
शेयर्स
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह बजाज फिंसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और HCL टेक के शेयर में 1-2 प्रतिशत तक कि बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, M&M, ONGC और विप्रो के शेयर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
पिछले हफ्ते 30 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को सेंसेक्स 231 अंकों की बढ़त के साथ 82,365 अंकों पर, जबकि निफ्टी 83 अंक चढ़कर 25,235 अंकों पर बंद हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Sensex, Nifty hit fresh all-time high levels in early trade
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2024