शेयर बाजार में आज 964 अंक टूटकर सेंसेक्स हुआ बंद, निफ्टी 247 अंक फिसला
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (19 दिसंबर) भी गिरावट दर्ज हुई है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 964 अंक की गिरावट के साथ 79,218.05 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 247 अंक फिसलकर 23,951.70 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 58 अंक की गिरावट के साथ 16,322.75 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज इप्का लैब्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और ओरेकल फाइनेंसियल सर्विसेज ने क्रमशः 5.37 फीसदी, 3.94 फीसदी और 3.42 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। एबॉट इंडिया और लूपिन के शेयरों में भी क्रमशः 3.36 फीसदी और 3.04 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। LTI माइंडट्री, कमिंस, ABB इंडिया, जियो फाइनेंशियल और डेल्हीवरी क्रमशः 5.38 फीसदी, 4.78 फीसदी, 4.10 फीसदी, 3.57 फीसदी और 3.21 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
क्यों दर्ज हुई बाजार में गिरावट?
शेयर बाजार में आज गिरावट के कई कारण रहें। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की, जिससे वैश्विक बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा और भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से पैसा निकालने और फेड की दर कटौती से प्रभावित भारतीय IT कंपनियों पर दबाव बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में 5.94 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है, जिससे बाजार में और तनाव बढ़ा।
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 75,629 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 86,846 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।