शेयर बाजार: सुबह-सुबह सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा
क्या है खबर?
शेयर बाजार में बीते दिन की गिरावट के बाद आज (4 फरवरी) तेजी देखने को मिल रही है।
बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 77,760 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 ने 23,500 का आंकड़ा पार कर लिया। सुबह 09:35 बजे सेंसेक्स 501 अंक बढ़कर 77,687 और निफ्टी 151 अंक चढ़कर 23,512 पर था।
इस तेजी से बाजार पूंजीकरण 423 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
वजह
क्या है आज बाजार में तेजी की वजह?
आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे सकारात्मक वैश्विक संकेत मुख्य कारण हैं।
एशियाई बाजारों में मजबूती, अमेरिकी व्यापार नीति में बदलाव और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ रोकने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा। जापान, कोरिया और हांगकांग के बाजारों में तेजी आई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह रणनीति चीन के साथ दोहराई जा सकती है, जिससे व्यापार युद्ध की आशंका कम होने से बाजार में उत्साह दिखा।
बैठक
RBI की बैठक और वैश्विक संकेत
आज बाजार में तेजी का कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक भी है।
निवेशकों को उम्मीद है कि RBI ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (BPS) की कटौती कर सकता है, जिससे कर्ज सस्ता होगा और कंपनियों के लिए फंडिंग सस्ती होगी। इससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेशकों का विश्वास भी मजबूत होगा।
इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा जा रहा है, जिससे भारतीय बाजार को समर्थन मिल रहा है।
मूल्यांकन
निफ्टी के मूल्यांकन में राहत और खरीदारी का रुझान
निफ्टी 50 का शिखर 11 प्रतिशत नीचे गिरने के बाद, लार्ज-कैप स्टॉक्स में वैल्यूएशन आराम मिला है। इससे निवेशकों ने आकर्षक मूल्य पर शेयरों की खरीदारी शुरू कर दी है।
इसके अलावा, तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी 50 को 23,200 पर मजबूत समर्थन मिल रहा है। इस स्तर पर समर्थन के साथ बाजार में स्थिरता बनी हुई है, जिससे निवेशकों को विश्वास मिल रहा है और वे शेयर खरीदने के लिए उत्साहित हो रहे हैं।