
शेयर बाजार: सेंसेक्स में आया 489 अंक का उछाल, निफ्टी 19,133 पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार में आज (2 नवंबर) सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली है।
सेंसेक्स 489 अंक ऊपर चढ़कर आज 64,080.90 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 144 अंक की बढ़त के साथ 19,133.25 अंक पर बंद हुआ है।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 177 अंक की वृद्धि के साथ 11,225.60 अंक पर बंद हुआ है।
गेनर्स और लूजर
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज वोडाफोन आइडिया, डेल्टा कॉर्पोरेशन और REC ने क्रमशः 7.81 फीसदी, 7.23 फीसदी और 6.61 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
पावर फाइनेंस और BHEL के शेयर में भी क्रमशः 6.09 फीसदी और 5.14 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
LIC हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज ऑटो क्रमशः 1.95 फीसदी, 1.28 फीसदी, 0.79 फीसदी, 0.72 फीसदी और 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहें।
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट में ऐसा रहा हाल
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी शेयर मार्केट के S&P 500 और डाउ जोन्स क्रमशः 10.38 फीसदी और 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।
यूरोपीय शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 7.71 फीसदी और 6.79 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर बना हुए थे।
एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, जकार्ता कम्पोजिट, शंघाई कम्पोजिट, सेट कम्पोजिटऔर हैंग सेंग भी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।