LOADING...
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की तेजी, क्या है बढ़त की वजह?
सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की तेजी (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की तेजी, क्या है बढ़त की वजह?

Aug 25, 2025
02:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिल रही है। आज (25 अगस्त) बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक चढ़कर 81,700 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी 24,900 के ऊपर पहुंच गया। दोपहर 01:00 बजे सेंसेक्स 407 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,714 पर और निफ्टी 120 अंक की बढ़त के साथ 24,991 पर कारोबार कर रहा था।

#1

फेड की दरों में कटौती की उम्मीद

अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया है कि बदलते आर्थिक हालात और श्रम बाजार पर बढ़ते दबाव को देखते हुए नीतिगत बदलाव की जरूरत हो सकती है। उनकी इस टिप्पणी के बाद निवेशकों को सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और मजबूत हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पॉवेल का बयान दरों में कटौती का स्पष्ट संकेत देता है, जिसे बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

#2

IT शेयरों में मजबूत खरीदारी

पॉवेल की टिप्पणियों और जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के बाद IT शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई। जेपी मॉर्गन ने TCS को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड करके 'ओवरवेट' कर दिया और इसका लक्ष्य मूल्य 3,800 रुपये तय किया, जिससे लगभग 24 प्रतिशत की संभावित बढ़त का संकेत मिला। इस सकारात्मक रुख के बाद शुरुआती कारोबार में निफ्टी IT इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। IT कंपनियों के शेयरों की तेजी से निवेशकों में उत्साह बढ़ा।

#3

वैश्विक संकेत और रुपये की मजबूती

एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा और जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सभी हरे निशान में रहे। अमेरिकी बाजारों में भी डाउ जोंस, नैस्डैक और S&P 500 में बढ़त दर्ज की गई। घरेलू स्तर पर, रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 87.34 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि आगे की दिशा आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत फैसलों पर निर्भर करेगी।