शेयर बाजार: सेंसेक्स में आई 165 अंकों की तेजी, निफ्टी बढ़त के साथ 19,413 पर बंंद
शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 165 अंकों की उछाल के साथ 65,558.89 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 29 अंक की बढ़त के साथ 19,413.75 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 92 अंक की गिरावट के साथ 10,193.95 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और DAX बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज इन्फो एज, बिरला सॉफ्टवेयर और TCS ने क्रमशः 3.69 फीसदी, 3.61 फीसदी और 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हिंडाल्को और इंफोसिस के शेयर में भी क्रमशः 2.44 फीसदी और 2.39 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। फेडरल बैंक, डेल्टा कॉर्पोरेशन, मणप्पुरम फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB क्रमशः 5.59 फीसदी, 5.25 फीसदी, 4.59 फीसदी, 3.76 फीसदी और 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।