Page Loader
शेयर बाजार: सेंसेक्स ने बनाई बढ़त, पहली बार 67,000 से अधिक पर बंद हुआ 
निफ्टी मिडकैप 50 आज 10,193.95 अंक पर बंद हुआ (तस्वीर: पिक्साबे)

शेयर बाजार: सेंसेक्स ने बनाई बढ़त, पहली बार 67,000 से अधिक पर बंद हुआ 

Jul 19, 2023
03:53 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 302 अंकों की उछाल के साथ 67,097.44 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 84 अंक की बढ़त के साथ 19,833.15 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 86 अंक की बढ़त के साथ 10,454.90 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और DAX बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

टाॅप गेनर्स 

ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर 

टॉप गेनर्स में आज पॉलीकैब, PNB और एस्ट्रल लिमिटेड ने क्रमशः 4.38 फीसदी, 4.14 फीसदी और 3.73 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। पर्सिस्टेंट और इंडियन होटल्स के शेयर में भी क्रमशः 3.12 फीसदी और 3.08 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। RBL बैंक, ICICI प्रूडेंशियल, कोफोर्ज लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस और भारत फोर्ज क्रमशः 2.72 फीसदी, 2.66 फीसदी, 1.81 फीसदी, 1.8 फीसदी और 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।