शेयर बाजार: 600 अंकों से लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई गिरावट
क्या है खबर?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्यूमिनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा से भारतीय शेयर बाजार में मायूसी छा गई है।
ट्रंप के इस फैसले के चलते शेयर बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली, जिससे सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स करीब 600 और निफ्टी 200 अंक नीचे लुढ़क गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट नजर आई है।
गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी आई गिरावट?
शेयर बाजार में सेंसेक्स 671.15 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 77,189.04 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 202.35 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 23,357.60 पर आ गया।
निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 800 अंक गिरकर 52,821 पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 16,715 पर पहुंच गया।
इस गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। शेयरों के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये गिरावट आई है।
टाटा स्टील
ट्रंप के फैसले का टाटा स्टील के शेयरों पर क्या हुआ असर?
तेजी से बिकवाली के कारण सभी क्षेत्रों के शेयरों पर गिरावट देखी जा रही है। बैंकिंग, IT, धातु, ऊर्जा, ऑटो, फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर के शेयरों में कमी देखी जा रही है।
ट्रंप के स्टील आयात पर टैरिफ लगाने से टाटा स्टील के शेयरों में भारी गिरावट नजर आ रही है। टाटा स्टील के शेयरों में 3.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
इसके अलावा पावर ग्रिड के 2.89 फीसदी, जोमाटो के 2.61 फीसदी, रिलायंस के 1.58 फीसदी गिरे हैं।