Page Loader
शेयर बाजार में 400 अंक नीचे आया सेंसेक्स, क्या है गिरावट की वजह?
शेयर बाजार में 400 अंक नीचे आया सेंसेक्स

शेयर बाजार में 400 अंक नीचे आया सेंसेक्स, क्या है गिरावट की वजह?

Jul 14, 2025
02:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (14 जुलाई) लगातार चौथे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटकर 82,059 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 करीब आधा प्रतिशत गिरकर 25,019.75 के स्तर तक पहुंच गया। पिछले 4 सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,650 अंक गिर चुका है और निफ्टी में भी 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी मजबूती बनी रही और इनमें आधा प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

#1

शेयर बाजार में आज गिरावट के पीछे कई अहम वजहें 

शेयर बाजार में आज गिरावट के पीछे व्यापार युद्ध की आशंका, अमेरिकी टैरिफ नीति, और विदेशी पूंजी निकासी जैसी कई बड़ी वजहें रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की, जिससे वैश्विक बाजारों में बेचैनी बढ़ी है। इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) निवेशकों ने जुलाई में अब तक 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जिससे लार्ज-कैप शेयरों पर दबाव बढ़ा है और बाजार कमजोर हुआ है।

#2

मिड-स्मॉल कैप में निवेश बढ़ने से बेंचमार्क पर असर 

लार्ज-कैप की तुलना में मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में खुदरा निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ी है। इससे बेंचमार्क इंडेक्स पर दबाव आया है, क्योंकि बड़ी कंपनियों में निवेश कम हो गया है। निवेशकों को इन सेगमेंट में बेहतर मौके दिख रहे हैं। इसके साथ ही, भारत में खुदरा निवेशकों की संख्या बढ़ने से भी छोटी कंपनियों के शेयरों में लेनदेन तेज हुआ है, जिससे बाजार की दिशा प्रभावित हुई है।

#3

ऊंचे मूल्यांकन और तकनीकी संकेतों ने और बढ़ाई बेचैनी

बाजार की मौजूदा ऊंची कीमतें निवेशकों के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं, क्योंकि पहली तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहने की उम्मीद है। निफ्टी का पीई अनुपात सामान्य से ऊपर है। इसके साथ ही, तकनीकी संकेत बता रहे हैं कि बाजार प्रमुख समर्थन स्तरों के नीचे आ गया है, जिससे और गिरावट का खतरा है। विश्लेषकों का कहना है कि 25,000 से नीचे गिरने पर निफ्टी और नीचे फिसल सकता है।