शेयर बाजार: सेंसेक्स में आई 216 अंक की गिरावट, निफ्टी 18,755 पर हुआ बंद
शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत सोमवार को गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 216 अंक की गिरावट के साथ 63,168.30 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 70 अंक नीचे गिरकर 18,755.45 पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 7.35 अंक की मामूली बढत के साथ 9,891.55 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज जिंदल स्टील, श्रीराम फाइनेंस और डॉ लाल पैथलैब क्रमशः 5.57 फीसदी, 4.88 फीसदी और 4.67 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में भी क्रमशः 3.69 फीसदी और 3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। अदाणी एंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, मैरिको, टाटा कॉम और DLF क्रमशः 4.31 फीसदी, 2.56 फीसदी, 2.41 फीसदी, 2.3 फीसदी और 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।