
शेयर बाजार: 440 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 19,660 अंक पर लुढ़का
क्या है खबर?
शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 440.5 अंक लुढ़कर 66,266.82 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 118 अंक की गिरावट के साथ 19,659.90 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 62 अंक की बढ़त के साथ 10,624.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और DAX बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज सिप्ला, REC और कोलगेट ने क्रमशः 9.64 फीसदी, 8.44 फीसदी और 6.28 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
बिरलासॉफ्ट और सिंजीन इंटरनेशनल के शेयर में भी क्रमशः 6.04 फीसदी और 5.87 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंटेलेक्ट डिजाइन, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और IEX क्रमशः 6.31 फीसदी, 3.79 फीसदी, 3.79 फीसदी, 3.65 फीसदी और 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।