शेयर बाजार: सेंसेक्स 520 अंक लुढ़का, निफ्टी गिरावट के साथ 17,706 पर हुआ बंद
सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 520 अंक की गिरावट के साथ 59,910.75 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121 अंक फिसलकर 17,706.80 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 21 अंक की बढ़त के साथ 8,699.20 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और DAX बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज RBL बैंक, AB कैपिटल और नेस्ले ने क्रमशः 4.93 फीसदी, 4.41 फीसदी और 4.00 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। सिटी यूनियन बैंक और इंडिया सीमेंट्स के शेयर में भी क्रमशः 3.13 फीसदी और 3.11 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंफोसिस, L&T इंफोटेक, टेक महिंद्रा, परसिस्टेंट और इंफो एज क्रमशः 9.42 फीसदी, 6.75 फीसदी, 5.24 फीसदी, 4.26 फीसदी और 4.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।