
शेयर बाजार: सेंसेक्स 223 अंक लुढ़का, निफ्टी गिरावट के साथ 18,563 पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625.63 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 71 अंक फिसलकर 18,563.40 अंकों पर पहुंच गया।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 10 अंक की बढ़त के साथ 9,598.85 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज इंडिया सीमेंट्स, हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स और डेल्टा कॉर्प ने क्रमशः 6.97 फीसदी, 5.83 फीसदी और 4.27 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
मन्नापुरम फाइनेंस और टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में भी क्रमशः 4.18 फीसदी और 3.92 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
IEX, ICICI प्रूडेंशियल, वोल्टास, SRF और दीपक नाइट्रेट क्रमश: 10.15 फीसदी, 3.46 फीसदी, 3.35 फीसदी, 3.35 फीसदी और 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।