शेयर बाजार: सेंसेक्स में आई गिरावट, निफ्टी बढ़त के साथ 19,398 पर हुआ बंंद
शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स में गिरावट और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 33 अंक फिसलकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 74 अंक की वृद्धि के साथ 10,194.15 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और DAX गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज BHEL, मदरसन और बजाज ऑटो ने क्रमशः 6.96 फीसदी, 6.05 फीसदी और 5.72 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। डिविस लैब्स और कोलगेट के शेयर में भी क्रमशः 5.57 फीसदी और 5.18 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। कैन फिन होम्स, डिक्सन टेक्नोलॉजी, HDFC बैंक, HDFC और एस्ट्रल लिमिटेड क्रमशः 3.63 फीसदी, 3.49 फीसदी, 3.18 फीसदी, 3.07 फीसदी और 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।