शेयर बाजार: सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,147 अंकों पर हुआ बंद
क्या है खबर?
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 242 अंकों की उछाल के साथ 61,354.71 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82 अंक चढ़कर 18,147.70 अंकों पर पहुंच गया।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 99 अंक की बढ़त के साथ 9,062.20 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज इंडियाबुल्स Hsg, इंडियामार्ट इंटरप्राइजेज और BHEL ने क्रमशः 4.92 फीसदी, 4.87 फीसदी और 4.08 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
IDFC फर्स्ट बैंक और जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर में भी क्रमशः 3.91 फीसदी और 3.29 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
RBL बैंक, अतुल, ग्लेनमार्क, हीरो मोटोकॉर्प और यूनाइटेड ब्रुअरीज क्रमशः 4.45 फीसदी, 4.08 फीसदी, 3.47 फीसदी, 2.45 फीसदी और 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।