शेयर बाजार: मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स 61,761 पर हुआ बंद, निफ्टी 18,266 पर पहुंचा
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव हुआ। सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ 61,761.33 अंकों पर और निफ्टी 1 अंक चढ़कर 18,266.00 अंकों पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 3 अंक की बढ़त के साथ 9,152.80 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज महानगर गैस, बिरला सॉफ्ट और टाटा कम्युनिकेशन ने क्रमशः 7.43 फीसदी, 7.12 फीसदी और 5.82 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मन्नापुरम फाइनेंस और एल्केम लैब्स में भी क्रमशः 4.37 फीसदी और 2.98 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। ओरेकल फाइनेंस सर्विसेज, PNB, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स Hsg और UPL क्रमशः 7.29 फीसदी, 3.55 फीसदी, 3.30 फीसदी, 3.25 फीसदी और 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।