कल की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में बढ़त, 1,170 अंक चढ़ा सेंसेक्स
लोकसभा चुनाव के परिणाम निवेशकों के उम्मीद के अनुसार नहीं होने के कारण बीते दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट देखने को मिली थी। बीते दिन की गिरावट से निवेशकों को करीब 40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, आज (5 जून) सुबह शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। दोपहर 12:00 बजे सेंसेक्स 1,170 अंकों की बढ़त के साथ 73,249 पर है, जबकि निफ्टी 363 अंकों की बढ़त के साथ 22248 अंकों पर था।
NDA के अगले कदम से बाजार पर पड़ सकता है प्रभाव
लोकसभा चुनाव के परिणाम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिला है, जिससे बहुत हद तक उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। लोकसभा चुनाव शुरू होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी देश में एक बार फिर NDA सरकार आने से विदेशी पोर्टफोलियो के निवेशक अपना निवेश जारी रखेंगे। अब NDA के अगले कदम का ही असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा।
बीते दिन कैसा रहा बाजार का हाल?
मंगलवार (4 जून) को कारोबारी दिन खत्म होते-होते सेंसेक्स 4,389 अंक की गिरावट के साथ 72,079.05 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1,379 अंक फिसलकर 21,884.50 अंक पर बंद हुआ था। मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा और निफ्टी मिडकैप 50 बाजार बंद होने तक 1,157 अंक की गिरावट के साथ 13,762.25 अंक पर बंद हुआ। काल सबसे अधिक गिरावट REC, पॉवर फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, भेज और सेल के शेयर में देखी गई थी।