
शेयर बाजार: रिकॉर्ड बढ़त पर सेंसेक्स, पहली बार 82,637 के स्तर पर पहुंचा
क्या है खबर?
शेयर बाजार में आज (30 अगस्त) बाजार खुलते ही तेजी देखने को मिली है।
शुक्रवार को सेंसेक्स 82,637 अंको के अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ 25,257 के नए स्तर तक पहुंचा।
खबर लिखे जाने तक (दोपहर 12:20 बजे) सेंसेक्स 263 अंकों की बढ़त के साथ 82,398 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 87 अंक की बढ़त के साथ 25,239 अंक पर पहुंच गया है।
शेयर्स
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज बलरामपुर चिनीमिल, AU स्मॉल फाइनेंस, MCX इंडिया, UPL और ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में 3-4 प्रतिशत तक कि बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, वोल्टास, L&T टेक्नोलॉजी, मैरिको, टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
बीते कारोबारी दिन 29 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। गुरुवार को सेंसेक्स 349 अंकों की बढ़त के साथ 82,134 अंकों पर, जबकि निफ्टी 99 अंक चढ़कर 25,151 अंकों पर बंद हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Sensex jumps 502.42 points to hit fresh all-time high of 82,637.03 in early trade; Nifty surges 105.7 points to new record peak of 25,257.65
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2024