शेयर बाजार में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्स पहली बार 80,000 के स्तर पर पहुंचा
शेयर बाजार में आज (3 जुलाई) सुबह बाजार खुलते ही रिकॉर्ड स्तर की बढ़त देखने को मिली है। बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 80,039 अंकों के अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,292 के स्तर तक पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 469 अंकों की बढ़त के साथ 79,911 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 133 अंक की बढ़त के साथ 24,257 अंक पर पहुंच गया है।
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह बाजार खुलते पॉवर फाइनेंस, REC, फेडेरल बैंक, हिंद कॉपर और HDFC बैंक के शेयर में 2-6 प्रतिशत तक कि बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, गुजरात गैस, इंडिया सीमेंट्स, जुबिलेंट फूड, TCS और M&M फाइनेंशियल के शेयर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीते दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसेक्स 393 अंकों की गिरावट के साथ 79,426 अंकों पर, जबकि निफ्टी 131 अंक फिसलकर 24,141 अंकों पर बंद हुआ था।
कल ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
कल शेयर बाजार के टॉप गेनर्स में महानगर गैस, परसिस्टेंट और ACC ने क्रमशः 9.39 फीसदी, 6.01 फीसदी और 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। PVR INOX और L&T फाइनेंस के शेयरों में भी क्रमशः 4.94 फीसदी और 4.93 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई थी। दूसरी तरफ, इंडिया सीमेंट्स, NTPC, वोल्टास, IDFC और इंडियन होटल्स क्रमशः 3.60 फीसदी, 2.27 फीसदी, 1.90 फीसदी, 1.66 फीसदी और 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप कल लूजर्स रहे।