शेयर बाजार में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 66,800 के ऊपर
क्या है खबर?
शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर की बढ़त देखने को मिली।
मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 66,800 के आंकड़े को पार कर अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 227 अंकों की बढ़त के साथ 66,817 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी भी 60 अंक की बढ़त के साथ 19,771 अंक पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी बैंक 45,700 के आंकड़े को पार कर गया है।
बढत
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह बाजार खुलते ही हैवेल्स इंडिया, ग्लेनमार्क, डेल्टा कॉर्प और ABB इंडिया के शेयर में 1-5 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई।
दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट, जिंदल स्टील और RBL बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
बीते कारोबारी दिन यानी 17 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
सोमवार को सेंसेक्स 559 अंकों की बढ़त के साथ 66,589 अंकों पर, जबकि निफ्टी 147 अंक चढ़कर 19,711 अंकों पर बंद हुआ था।