
शेयर बाजार में दर्ज हुई रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 65,000 अंक के ऊपर
क्या है खबर?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर की बढ़त देखने को मिली।
सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 65,000 के आंकड़े को पार कर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 476 अंकों की बढ़त के साथ 65,195 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी भी 130 अंक की बढ़त के साथ 19,320 के अंक पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी बैंक 45,000 के आंकड़े को पार कर गया है।
शेयर
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह बाजार खुलते ही HDFC, JSW स्टील, ग्रासिम, टाटा मोटर्स और HDFC बैंक के शेयर 2-4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, मारुति, सन फार्मा और UPL के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
बीते कारोबारी दिन यानी 30 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढत के साथ बंद हुए थे।
शुक्रवार को सेंसेक्स 803 अंक उछलकर 64,718 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 217 अंक चढ़कर 19,189 के स्तर पर पहुंच गया था।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट
आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज सेंसेक्स ने 65,179 का लेवल छुआ है। वहीं निफ्टी ने भी 19,319 का लेवल टच किया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।#Sensex #stockmarkets
— NewsBytes हिन्दी (@NewsbytesHindi) July 3, 2023