शेयर बाजार में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 71,000 के स्तर पर
शेयर बाजार में आज (15 दिसंबर) सुबह बाजार खुलते ही रिकॉर्ड स्तर की बढ़त देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 71,025 अंकों के अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ 21,300 के स्तर तक पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 441 अंकों की बढ़त के साथ 79,955 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 132 अंक की बढ़त के साथ 21,325 अंक पर पहुंच गया है
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह बाजार खुलते ही नालको, परसिस्टेंट, कोफोर्ज लिमिटेड, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज और HCL टेक के शेयर में 4-6 प्रतिशत तक कि बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, मैक्स फाइनेंशियल, REC, HDFC लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल और पॉवर फाइनेंस के शेयर में 2-4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीते दिन सेंसेक्स 929 अंकों की बढ़त के साथ 70,514 अंकों पर, जबकि निफ्टी 256 अंक चढ़कर 21,183 अंकों पर बंद हुआ था।
कल के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज सेल, मफसिस और इंफो एज ने क्रमशः 7.36 फीसदी, 7.20 फीसदी और 7.03 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। इंडस टावर्स और गोदरेज प्रोप के शेयर में भी क्रमशः 6.65 फीसदी और 6.64 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। मैक्स फाइनेंसियल, जी एंटरटेनमेंट, चंबल फर्ट, HDFC लाइफ और पॉवर ग्रिड कॉर्प क्रमशः 3.69 फीसदी, 2.21 फीसदी, 2.21 फीसदी, 2.17 फीसदी और 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।