शेयर बाजार: निफ्टी ने पहली बार पार किया 25,900 अंकों का स्तर
भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ महीने से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज (23 सितंबर) सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त देखने को मिली है, जिससे निफ्टी पहली बार 25,900 अंकों के स्तर को पार कर गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स भी 84,810 के नए स्तर तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने पहली बार 84,000 अंकों के स्तर को पार किया था।
इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह बाजार खुलते ही वोडाफोन-आइडिया, ग्लेनमार्क, इंडस टावर्स, टाटा पावर और मेट्रोपोलिस के शेयर में 3-7 प्रतिशत तक कि बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, वोल्टास, ICICI बैंक, बिरला सॉफ्ट, नालको और कंटेनर कॉर्प के शेयर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आज सुबह 10:10 बजे तक सेंसेक्स 283 अंकों की बढ़त के साथ 84,827 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 119 अंक चढ़कर 25,910 अंक पर पहुंच गया है।
इस वजहों से बाजार में रह रही तेजी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है, जिससे भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर की तेजी देखी गई। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में यह कटौती एक शुरुआत है और आगे भी कटौती जारी रह सकती है, जिससे निवेशक अधिक संख्या में बाजार में निवेश कर रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी भी बाजार में तेजी की एक बड़ी वजह है।