
शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बड़ी बढ़त, 341 अंक चढ़ा सेंसेक्स
क्या है खबर?
आज (17 मार्च) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 341 अंक की बढ़त के साथ आज 74,169.95 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 111 अंक चढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 119 अंक की बढ़त के साथ 13,752.35 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज IEX, मुथूट फाइनेंस और UPL ने क्रमशः 5.93 फीसदी, 4.27 फीसदी और 4.11 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हुडको और चंबल फर्ट के शेयरों में भी क्रमशः 4.05 फीसदी और 4.02 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट, प्रेस्टीज एस्टेट, LTIमाइंडट्री, AU स्मॉल फाइनेंस और IIFL फाइनेंस क्रमशः 3.17 फीसदी, 2.66 फीसदी, 2.40 फीसदी, 2.20 फीसदी और 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
बाजार में आज क्यों रही तेजी?
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी रही, जिसका मुख्य कारण मजबूत आर्थिक संकेतक और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान रहा।
निफ्टी 22,500 के ऊपर बना रहा, जिससे 23,000 तक पहुंचने की संभावना बनी। FII की बिक्री में गिरावट और GDP वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत होने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
हालांकि, वैश्विक व्यापार तनाव और 2 अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ को लेकर चिंता बनी हुई है, जिससे बाजार में अस्थिरता आ सकती है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 87,891 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 99,685 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।