Page Loader
उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 64,718 और निफ्टी 19,189 अंकों पर बंद 
शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार में तेजी देखने को मिली (तस्वीर: पिक्साबे)

उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 64,718 और निफ्टी 19,189 अंकों पर बंद 

Jun 30, 2023
04:16 pm

क्या है खबर?

ईद की छुट्‌टी के बाद शुक्रवार को खुले शेयर बाजार में रिकाॅर्ड तेजी के साथ कारोबार हुआ। सुबह बाजार 64,068 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स ने 64,414.84 अंक के उच्चतम स्तर को पा लिया। सेंसेक्स 803 अंक की बढ़त के साथ 64,718.56 पर बंद हुआ। इसी तरह न‍िफ्टी भी 19,076.85 अंक पर खुला और कुछ देर बाद 19,108.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 216 अंक की बढ़त के साथ 19,189.05 पर बंद हुआ।

गेनर्स 

ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स 

टॉप गेनर्स में आज HDFC AMC, बायोकॉन और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने क्रमशः 11.98 फीसदी, 8.37 फीसदी और 6.24 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारत इलेक्ट्रानिक्स के शेयर में भी क्रमशः 4.2 फीसदी और 4.14 फीसदी की बढ़त हासिल की है। MCX इंडिया, टोरेंट फार्मा, डालमिया भारत, अडानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट्स क्रमशः 8.64 फीसदी, 2.49 फीसदी, 2.4 फीसदी, 2.28 फीसदी और 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।