शेयर बाजार: निफ्टी-सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर खुले, बाजार में आई तेजी
ईद के अवकाश के बाद शुक्रवार को खुले शेयर बाजार के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और इसकी शुरुआत 19,076.85 अंकों से हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 19,082.2 अंकों के साथ उच्चतम स्तर तक पहुंचा गया। निफ्टी का ये अब तक का सर्वोच्च स्तर है। सेंसेक्स भी आज पिछले सर्वोच्च उच्च स्तर 64,050 को पार करते हुए 64,068 पर खुला है।
निफ्टी में चल रही 100 अंक से ऊपर बढ़त
शेयर बाजार में सेंसेक्स इस समय 420 अंकों की बढ़त बनाए हुए है और 64,341 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 110 अंकों की बढ़त के साथ 19,082 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 शेयरों में 84 अंकों की बढ़त के साथ इस समय कारोबार 10,124.40 अंकों के स्तर पर है। वहीं HDFC AMC, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और एलएंडटी फाइनेंस के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।