शेयर बाजार: सेंसेक्स में दर्ज हुई 929 अंक की बढ़त, निफ्टी 21,182 पर हुआ बंद
आज (14 दिसंबर) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 929 अंक की बढ़त के साथ आज 70,514.20 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 256 अंक चढ़कर 21,182.70 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 185 अंक की बढ़त के साथ 13,000.70 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज सेल, मफसिस और इंफो एज ने क्रमशः 7.36 फीसदी, 7.20 फीसदी और 7.03 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। इंडस टावर्स और गोदरेज प्रोप के शेयर में भी क्रमशः 6.65 फीसदी और 6.64 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। मैक्स फाइनेंसियल, जी एंटरटेनमेंट, चंबल फर्ट, HDFC लाइफ और पॉवर ग्रिड कॉर्प क्रमशः 3.69 फीसदी, 2.21 फीसदी, 2.21 फीसदी, 2.17 फीसदी और 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी शेयर बाजार के नैस्डेक और डॉव जोन्स क्रमशः 1.16 फीसदी और 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे। एशियन बाजार में गिफ्ट निफ्टी, ताइवान वेटेट, जकार्ता कंपोजिट , सेट कम्पोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में भी आज उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 0.69 फीसदी और 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।