शेयर बाजार: सेंसेक्स 528 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी इतना फिसला
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (9 जनवरी) बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 528 अंक की गिरावट के साथ 77,620.21 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 162 अंक फिसलकर 23,526.50 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 117 अंक की गिरावट के साथ 15,574.75 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज SRF, नवीन फ्लोरिन और मैरिको ने क्रमशः 13.74 फीसदी, 9.49 फीसदी और 4.46 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। आरती इंडस्ट्रीज और डॉ लाल पैथलैब के शेयरों में भी क्रमशः 3.91 फीसदी और 3.62 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
कल्याण ज्वेलर्स, ऑयल इंडिया, हुडको, PB फिनटेक और GAIL क्रमशः 6.21 फीसदी, 5.02 फीसदी, 4.74 फीसदी, 4.16 फीसदी और 3.97 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण तीसरी तिमाही के आय परिणामों को लेकर चिंताएं थीं।
निवेशकों को उम्मीद थी कि कंपनियों का लाभ कमजोर रहेगा, जिससे अस्थिरता बढ़ी। खासकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी अन्य कंपनियों के परिणामों पर ध्यान केंद्रित था, जो IT सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण संकेतक माने जा रहे हैं।
इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा लगातार बिकवाली भी बाजार में दबाव का कारण बनी, जिससे गिरावट हुई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 77,579 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 89,428 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।