शेयर बाजार में आज दर्ज हुई गिरावट: 319 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 23,361 पर बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (3 फरवरी) गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 319 अंक की गिरावट के साथ 77,186.74 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121 अंक फिसलकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 97 अंक की गिरावट के साथ 14,828.50 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज वोल्टास, चोला इन्वेस्टमेंट और बजाज फाइनेंस ने क्रमशः 5.84 फीसदी, 5.70 फीसदी और 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। डिविस लैब्स और UPL के शेयरों में भी क्रमशः 4.73 फीसदी और 4.35 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
सीमेंस, हुडको, मदरसन, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स और NCC क्रमशः 9.09 फीसदी, 8.87 फीसदी, 8.43 फीसदी, 6.53 फीसदी और 6.26 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज बाजार में गिरावट की कई वजह रही। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के फैसले से व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ी है, जिससे एशियाई बाजारों पर असर पड़ा।
डॉलर की मजबूती के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ी।
इसके अलावा, निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक और ब्याज दरों में संभावित कटौती का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 82,094 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 92,475 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।