
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, 588 अंक टूटा सेंसेक्स और निफ्टी इतना लुढ़का
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (25 अप्रैल) हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 588 अंक की गिरावट के साथ आज 72,212.53 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 207 अंक फिसलकर 24,039.35 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 376 अंकों की गिरावट के साथ 15,137.50 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज SBI लाइफ इंश्योरेंस, मफासिस और परसिस्टेंट ने क्रमशः 5.40 फीसदी, 2.86 फीसदी और 2.27 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। कोफोर्ज लिमिटेड और मैक्स फाइनेंशियल के शेयरों में भी क्रमशः 1.92 फीसदी और 1.50 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
एंजल वन, SBI कार्ड, ACC, श्रीराम फाइनेंस और अडाणी ग्रीन एनर्जी क्रमशः 6.81 फीसदी, 6.37 फीसदी, 6.20 फीसदी, 5.95 फीसदी और 5.82 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्यों दर्ज हुई आज बाजार में बड़ी गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में आज की बड़ी गिरावट की मुख्य वजह भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव और हाल ही में कश्मीर में हुआ आतंकी हमला है। इससे निवेशकों में डर का माहौल बना, जिससे उन्होंने मुनाफावसूली शुरू कर दी।
भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण निवेशकों ने जोखिम लेने से बचते हुए नकदी को प्राथमिकता दी। इसके साथ ही, भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर भी असमंजस बना हुआ है।
इन सभी कारणों से बाजार में व्यापक बिकवाली देखी गई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 95,669 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 97,513 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 में बढ़त दर्ज हुई है।