शेयर बाजार: आज भी दर्ज हुई बड़ी गिरावट, 856 अंक टूटा सेंसेक्स
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (24 फरवरी) गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 856 अंक की गिरावट के साथ 74,454.41 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 242 अंक फिसलकर 22,553.35 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 120 अंक की गिरावट के साथ 14,022.85 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज वरुण बेवरेजेज, अब्बोट इंडिया और बाटा इंडिया ने क्रमशः 4.67 फीसदी, 3.01 फीसदी और 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। लौरुस लैब्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में भी क्रमशः 2.93 फीसदी और 2.78 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
नालको, इंफो एज, LTI माइंडट्री, L&T टेक्नोलॉजी और SAIL क्रमशः 5.71 फीसदी, 5.11 फीसदी, 4.74 फीसदी, 4.64 फीसदी और 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में इस साल भारी गिरावट देखी गई, जिसका कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली है। FPI ने अब तक 1 लाख करोड़ रुपये निकाले, जिससे बाजार दबाव में है।
मिडकैप और स्मॉलकैप 20-23 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। बढ़ती ब्याज दरें और महंगाई से निवेशक डरे हुए हैं।
अमेरिका-यूरोप के मजबूत बाजारों के कारण विदेशी निवेश भारत से निकल रहा है, जिससे खुदरा निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 86,356 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 96,244 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।