शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट: 424 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 22,795 पर बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (21 फरवरी) गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 424 अंक की गिरावट के साथ 75,311.06 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 117 अंक फिसलकर 22,795.90 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 180 अंक की गिरावट के साथ 14,142.50 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज JSW एनर्जी, L&T टेक्नोलॉजी और नालको ने क्रमशः 5.99 फीसदी, 4.23 फीसदी और 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। PB फिनटेक और KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी क्रमशः 3.56 फीसदी और 3.00 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
साइएंट, M&M, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बायोकॉन और TVS मोटर क्रमशः 6.04 फीसदी, 5.99 फीसदी, 4.12 फीसदी, 4.02 फीसदी और 3.90 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी और विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली रही। ट्रंप के बयान से निवेशकों में डर पैदा हुआ।
इसके अलावा, FII भारतीय शेयरों से पैसा निकालकर चीन जैसे सस्ते बाजारों में निवेश कर रहे हैं।
अमेरिका में महंगाई और फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर चिंता बनी हुई है। बैंकिंग शेयरों में भी कमजोरी दिखी, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 85,979 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 96,844 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।