शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट: 423 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 23,203 पर बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (17 जनवरी) गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 423 अंक की गिरावट के साथ 76,616.01 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 108 अंक फिसलकर 23,203.20 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 8 अंक की बढ़त के साथ 15,139.65 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज हिंद कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स ने क्रमशः 7.09 फीसदी, 5.76 फीसदी और 5.05 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। IRB इंफ्रा और हुडको के शेयरों में भी क्रमशः 4.47 फीसदी और 4.36 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
कल्याण ज्वेलर्स, इंफोसिस, PB फिनटेक, एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस क्रमशः 6.99 फीसदी, 5.86 फीसदी, 4.90 फीसदी, 4.52 फीसदी और 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
कीमत
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज शेयर बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण अमेरिकी राजनीतिक अनिश्चितता, तीसरी तिमाही के नतीजों में निराशा, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में वृद्धि, और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा बिकवाली थे।
डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के कारण वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है, जिससे निवेशकों में चिंता फैल गई।
इसके अलावा, अमेरिकी बाजारों में अधिक रिटर्न मिलने के कारण विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों से अपना पैसा निकाल रहे हैं, जिससे बाजार पर दबाव पड़ा।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 79,299 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 90,755 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।