शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई दर्ज, सेंसेक्स 1,064 अंक फिसलकर हुआ बंद
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (17 दिसंबर) भारी गिरावट दर्ज हुई है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,064 अंक की गिरावट के साथ 80,684.45 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 332 अंक फिसलकर 24,336.00 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 82 अंक की बढ़त के साथ 16,490.05 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज नालको, यूनाइटेड स्पिरिट्स और ओबेरॉय रियल्टी ने क्रमशः 3.06 फीसदी, 2.90 फीसदी और 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मैक्स हेल्थकेयर और डॉ लाल पैथलैब के शेयरों में भी क्रमशः 2.02 फीसदी और 1.62 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। श्रीराम फाइनेंस, HFCL, महानगर गैस, L&T फाइनेंस और ऑयल इंडिया क्रमशः 5.12 फीसदी, 3.69 फीसदी, 3.67 फीसदी, 3.67 फीसदी और 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
क्यों दर्ज हुई इतनी बड़ी गिरावट?
आज बाजार में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक को लेकर निवेशकों का सतर्क होना था। वे ब्याज दरों पर फेड की टिप्पणियों का इंतजार कर रहे थे, जिससे बाजार पर दबाव बना। इसके अलावा, भारत के व्यापार घाटे में वृद्धि और रुपये में गिरावट ने आयातकों की लागत बढ़ा दी, जिसका असर शेयर बाजार पर पड़ा। इसके साथ ही, बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन और बिकवाली से भी गिरावट आई।
सोना-चांदी की कीमत में हुई मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 76,584 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 89,001 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में बढ़त दर्ज हुई है।