
शेयर बाजार में गिरावट जारी: सेंसेक्स 542 अंक गिरा, निफ्टी 19,381 पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा।
सेंसेक्स 542 अंक लुढ़कर 65,240.68 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 145 अंक गिरकर 19,381.65 के स्तर पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 14 अंक की बढत के साथ 10,657.55 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स शेयर
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और लौरस ने क्रमशः 10.47 फीसदी, 7.66 फीसदी और 5.42 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
MRF और ल्यूपिन के शेयर में भी क्रमशः 4.27 फीसदी और 4.1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
वेदांता, गोदरेज प्रॉपर्टी, LIC हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और इंटरग्लोब एविएशन क्रमशः 6.65 फीसदी, 5.23 फीसदी, 4.83 फीसदी, 4.69 फीसदी और 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।