Page Loader
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 455 अंक और निफ्टी इतना चढ़ा
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 455 अंक और निफ्टी इतना चढ़ा

May 26, 2025
03:59 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (26 मई) बढ़त दर्ज हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 455 अंक की बढ़त के साथ आज 82,176.45 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 148 अंक चढ़कर 25,001.15 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 88 अंक की बढ़त के साथ 15,970.45 अंक पर बंद हुआ।

गेनर्स लूजर्स

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स 

टॉप गेनर्स में आज हुडको, डिविस लैब्स और सोलर इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 4.60 फीसदी, 3.92 फीसदी और 3.59 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। एस्ट्रल लिमिटेड और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी क्रमशः 3.57 फीसदी और 3.12 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इटरनल, डालमिया भारत, एंजल वन और ICICI लोम्बार्ड क्रमशः 6.32 फीसदी, 4.53 फीसदी, 4.06 फीसदी, 2.94 फीसदी और 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

वजह

क्या है बाजार में बड़ी बढ़त की वजह?

शेयर बाजार में बढ़त के पीछे आज कई बड़े कारण शामिल रहे। इनमें सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का लाभांश देना शामिल है, जिससे बाजार को मजबूती मिली। इसके अलावा, अमेरिका-यूरोप टैरिफ में राहत से व्यापार युद्ध की चिंता घटी। डॉलर की कमजोरी के चलते विदेशी निवेश भारत की ओर आया। इसके साथ ही, भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी ने बाजार को ऊंचाई तक पहुंचाया।

कीमत

सोना-चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 95,382 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 97,710 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर था।