Page Loader
शेयर बाजार आज बड़ी बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स चढ़ा 539 अंक ऊपर
शेयर बाजार आज बड़ी बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार आज बड़ी बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स चढ़ा 539 अंक ऊपर

Jul 23, 2025
04:25 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में आज (23 जुलाई) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 539 अंक की बढ़त के साथ आज 82,726.64 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंक चढ़कर 25,219.90 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 73 अंक की बढ़त के साथ 16,694.15 अंक पर बंद हुआ।

गेनर्स लूजर्स

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स 

टॉप गेनर्स में आज सोना BLW, कल्याण ज्वेलर्स और IRFC ने क्रमशः 3.39 फीसदी, 3.16 फीसदी और 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मैक्स हेल्थकेयर और डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी क्रमशः 3.00 फीसदी और 2.76 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। लोढ़ा डेवलपर, कोलगेट, ओबेरॉय रियल्टी, मैनकाइंड फार्मा और IEX टेक क्रमशः 7.51 फीसदी, 3.96 फीसदी, 3.10 फीसदी, 2.68 फीसदी और 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

वजह

क्या है तेजी की वजह?

आज शेयर बाजार में तेजी के पीछे कई वजह शामिल रहीं। अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की घोषणा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूती दी। इसके साथ ही बैंकिंग और डिजिटल कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों ने भरोसा बढ़ाया। खासकर पेटीएम, ICICI और HDFC बैंक के मजबूत आंकड़े शेयरों को सहारा देते दिखे। HDFC बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस और एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी देखी गई।

कीमत

सोना-चांदी की कीमत हुई कम

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 1 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 1.15 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और CAC बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर था।