स्पॉटिफाई ने हालिया तिमाही में दर्ज किया 573 करोड़ रुपये का लाभ, यूजर्स भी बढ़े
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले यूजर्स की संख्या तिमाही के आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 22.6 करोड़ हो गई है। स्पॉटिफाई की नवीनतम आय रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 30 सितंबर तक बढ़कर 57.6 करोड़ हो गई है, जो पिछली तिमाही से 4 प्रतिशत अधिक है। स्पॉटिफाई के संस्थापक और CEO डेनियल एक ने इन आंकड़ों को एक्स पर पोस्ट में शेयर किया है।
स्पॉटिफाई को कितना हुआ लाभ?
रिपोर्ट के अनुसार, हालिया तिमाही में स्पॉटिफाई में 6.5 करोड़ यूरो (लगभग 573 करोड़ रुपये) का लाभ दर्ज किया है। पिछले साल कंपनी को 16.6 करोड़ यूरो (लगभग 1,463 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका समेत कई अन्य बाजारों में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। शुरुआती समय में स्पॉटिफाई प्रीमियम की कीमत 1 डॉलर (लगभग 83 रुपये) थी, जो अब बढ़कर 10.99 डॉलर (लगभग 912 रुपये) तक हो गई है।