राम मंदिर कार्यक्रम: स्पाइसजेट की विशेष सेल, 1,622 रुपये में मिल रही अयोध्या की हवाई टिकट
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस मौके का जश्न मनाने के लिए स्पाईसजेट विशेष सेल के जरिये अयोध्या जाने की सस्ती टिकट दे रही है। स्पाईसजेट अयोध्या जाने के लिए एक तरफ की सबसे सस्ती टिकट 1,622 रुपये में दे रही है। कंपनी ने कहा कि वह विशेष सेल के जरिये प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रही है।
कब तक चलेगी सेल?
अयोध्या में कुछ दिन पहले ही हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था और अब देश के कई बड़े शहरों से यहां सीधी उड़ानें आने लगी हैं। इन शहरों में दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना, दरभंगा और मुंबई आदि शामिल हैं। अगर आप इन शहरों से स्पाइसजेट के विमानों में सफर करना चाहते हैं तो 22-28 जनवरी तक टिकट बुक कर सकते हैं। इस दौरान बुक की टिकटों पर आप 30 सितंबर तक यात्रा कर सकते हैं।
कैसे उठाएं सेल का लाभ?
स्पाइसजेट की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, रिजर्वेशन और चुनिंदा ट्रैवल एजेंट के जरिये सेल का फायदा उटा सकते हैं। अगर आप टिकट बुक करने के बाद अपनी यात्रा के समय में परिवर्तन करना चाहते हैं तो 96 घंटे पहले आपको कंपनी को सूचित करना होगा। ऐसी स्थिति में आपको किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। इसके अलावा यात्री स्पाइसमैक्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट, उड़ान में खाना और अपनी पसंद की सीट चुनने जैसी सुविधाएं भी ले सकते हैं।