
सोनी और जी के विलय की आखिरी कोशिशें जारी, फिर हो रही बातचीत
क्या है खबर?
सोनी ग्रुप और जी एंटरटेनमेंट के बीच विलय को लेकर एक बार फिर बातचीत हो रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों के अधिकारियों के बीच पिछले 2 सप्ताह से मुंबई में बैठकें हो रही हैं। हालांकि, बड़े मुद्दों पर मतभेद अभी भी बरकरार है, जो पूरी बातचीत को पटरी से उतार सकते हैं।
बता दें कि 22 जनवरी को सोनी ने विलय की योजना रद्द करते हुए जी एंटरटेनमेंट को टर्मिनेशन लेटर भेज दिया था।
जवाब
1-2 दिन में आएगा जी एंटरटेनमेंट का जवाब
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट अगले 1-2 दिन में सोनी की शर्तों को लेकर अपना रूख साफ कर सकती है।
राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) ने 10 अगस्त, 2023 को लगभग 83,000 करोड़ रुपये की इस विलय योजना को मंजूरी दी थी।
अगर यह विलय हो जाता है तो कंपनी के पास 70 से अधिक टीवी चैनल्स, 2 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेस और 2 फिल्म स्टूडियो होंगे। इस तरह यह भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन जाएगा।
वजह
सोनी ने क्यों भेजा था टर्मिनेशन लेटर?
सोनी ने टर्मिनेशन लेटर की वजह बताते हुए कहा था कि विलय समझौते की शर्तों पर दोनों पक्ष एकमत नहीं हो पाए, इसलिए वह इस बातचीत को बंद कर रही है।
माना जा रहा है कि नई कंपनी के नेतृत्व पर दोनों कंपनियों के बीच सहमति नहीं बनी थी। जी चाहती थी कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पुनीत गोयनका इस नई कंपनी का नेतृत्व करें, वहीं सोनी उनके खिलाफ चल रही जांच को लेकर इससे असहमत थी।