9,700 करोड़ की कंपनी सोभा डेवलपर्स के संस्थापक हैं पीएनसी मेनन, जानें इनकी संपत्ति
सोभा समूह के संस्थापक पीएनसी मेनन दुनिया के सबसे अमीर NRI हैं, जिनका पूरा नाम पुथन नेदुवक्कट चेंथमरक्ष मेनन है। मेनन का जन्म 18 नवंबर, 1948 को केरल के वडक्केंचेरी शहर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने त्रिशूल स्थित श्री केरल वर्मा कॉलेज से पूरी की, क्योंकि यहीं पर उनके पिता व्यवसाय करते थे। केवल 10 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया, जिसके बाद उन्होंने पिता के व्यवसाय को चलाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी।
पढ़ाई छोड़ चले गए विदेश
अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्होंने भारत छोड़ने का फैसला किया। 1976 में वह मस्कट, ओमान चले गए और उस समय उनकी जेब में केवल 50 रुपये ही थे। 1 साल बाद 1977 में उन्होंने लगभग 75,000 रुपये के ऋण के साथ अपनी पहली कंपनी, एस एंड टी इंटीरियर्स एंड कॉन्ट्रैक्टिंग की सह-स्थापना की, जो 1984 तक देश की एक शीर्ष कंपनी थी।
पीएनसी मेनन की कितनी है संपत्ति?
इसके बाद पीएनसी मेनन 1990 के दशक में रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र की संभावनाओं की पहचान की और भारत में उन्होंने अपना अगला व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया। 1995 में उन्होंने शोभा डेवलपर्स की स्थापना की। पीएनसी मेनन को 2009 में भारत के राष्ट्रपति से प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला। सोभा डेवलपर्स की मार्केट कैप लगभग 9,700 करोड़ रुपये है। मेनन की अनुमानित संपत्ति 14,955 करोड़ रुपये है।