स्नैप ने गूगल के पूर्व कर्मचारी पुलकित त्रिवेदी को नियुक्त किया नया कंट्री हेड
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने भारत में अपने परिचालन का पुनर्गठन करते हुए पुलकित त्रिवेदी को नया कंट्री हेड नियुक्त किया है। त्रिवेदी स्नैप के एशिया-पेसिफिक हेड प्रमुख अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे, जो पिछले साल मेटा से इस्तीफा देकर कंपनी में शामिल हुए थे। कंपनी ने अपनी भारतीय टीमों को सीधे त्रिवेदी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है, जिससे स्थानीय नेतृत्व को विकास, साझेदारी और बाजार विकास को आकार देने में आसानी होगी।
पहले गूगल में काम करते थे पुलकित त्रिवेदी
त्रिवेदी स्नैप में शामिल होने से पहले टेक दिग्गज कंपनी गूगल में काम करते थे। वहां वह भारतीय बिजनेस टीम के लिए गूगल पे के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। अब भारत में वह स्नैप के संचालन की देखरेख, रिवेन्यू जेनरेशन, पार्टनर सपोर्ट और क्रिएटर कम्युनिटी को बढ़ावा देने का कार्यभार संभालेंगे। स्नैप के ग्रोथ, मार्केट डेवलपमेंट, पार्टनरशिप, कंटेंट और क्रिएटर इकोसिस्टम जैसी टीमें सीधे उन्हें ही रिपोर्ट करेंगी।
भारत में बढ़ रहा स्नैप का व्यापार
स्नैप के लिए भारत एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार बन गया है। इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या में 2 साल से भी कम समय में 20 करोड़ तक की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने भारत में 13-24 आयु वर्ग के बीच 60 प्रतिशत तक पहुंच हासिल कर ली है। स्नैप के संगठनात्मक परिवर्तनों का उद्देश्य स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाना और भारत में निवेश में तेजी लाकर कम्युनिटी और पार्टनर्स के विकास को बढ़ावा देना है।