LOADING...
क्रेडिट कार्ड से किराने की खरीद पर होगी भारी बचत, अपनाएं ये स्मार्ट तरीके 
क्रेडिट कार्ड से किराने की खरीद पर अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है (तस्वीर: पिक्साबे)

क्रेडिट कार्ड से किराने की खरीद पर होगी भारी बचत, अपनाएं ये स्मार्ट तरीके 

Sep 16, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

महंगाई के दौर में घर का खर्चा सोच-समझकर चलाना पड़ता है। हर महीने सबसे ज्यादा पैसा रोजमर्रा की जरूरत किराने के सामान पर होता है। थोड़ी-सी समझदारी दिखाई जाए तो इस खर्च को काफी हद तक कम किया जा सकता है। लोग अक्सर क्रेडिट कार्ड से किराने की खरीदारी करते हैं, लेकिन सही तरीके काम में नहीं लेने से पैसा नहीं बचा पाते। हम आपको किराने की शॉपिंग में बचत करने के लिए 5 स्मार्ट तरीके बता रहे हैं।

लाभ 

ऐसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा 

सही क्रेडिट कार्ड का चयन: हर क्रेडिट कार्ड का एक अलग उद्देश्य के लिए होता है। किराने के सामान के खर्च के मामले में भी सभी कार्ड एक जैसे नहीं होते। आप सबसे ज्यादा कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट देने वाले कार्ड का चयन करें। रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ: कई कार्ड किराने की खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को कई गुना बढ़ा देते हैं, जिनका इस्तेमाल वाउचर, स्टेटमेंट क्रेडिट या भविष्य के खर्चों पर आकर्षक छूट के लिए किया जा सकता है।

शॉपिंग 

कहां से करें शॉपिंग?

साझेदार मर्चेंट्स से शॉपिंग: क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आमतौर पर विशिष्ट सुपरमार्केट या इंस्टामार्ट और बिगबास्केट जैसे विभिन्न ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी करते हैं। इनके तहत अक्सर बंपर ऑफर, अतिरिक्त कैशबैक या छूट मिलती है। इसलिए, साझेदार प्लेटफॉर्म से किराने की खरीद लाभ अधिकतम कर देता है। ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म: किराना खरीद के लिए ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अतिरिक्त लाभ के साथ कई फेस्टिव ऑफर के माध्यम से बचत करने का मौका देते हैं।

सतर्कता 

बजट के भीतर रहें और ब्याज से बचें 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय बकाया बिल राशि का पूरा भुगतान कर आप ब्याज से बच सकते हैं और खर्च की सही योजना बनाना कार्ड से किराने की खरीद को लाभदायक बना देता है। ऑफर और कैशबैक की जांच करते रहे और एक्सपायर होने से पहले उनका फायदा उठा लें। रिवॉर्ड और कैशबैक पर मासिक सीमा का पालन करें। ऑफर के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर की सहायता ले सकते हैं।