शीला कोचौसेफ ने अपने दम पर कंपनी को पहुंचाया 500 करोड़ तक, जानिये संपत्ति
शीला कोचौसेफ भारत की उन गृहणियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर व्यवसाय शुरू किया। उनका जन्म 6 जुलाई, 1959 को केरल में हुआ था। उनकी शादी एक व्यवसायी परिवार में हुई, लेकिन उन्हें अपने दम पर कुछ करने की इच्छा थी। उन्होंने 1995 में कर्ज लेकर V-स्टार क्रिएशंस नामक कंपनी शुरू की, जो आज लॉन्जरी और इनरवियर का निर्माण करती है। शुरू में उन्होंने नए व्यवसाय में 10 लोगों को रोजगार दिया।
कितनी है शीला की संपत्ति?
शीला ने अपनी कंपनी की शुरुआत एक छोटे कपड़ा व्यवसाय के रूप में की। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि केरल में इनरवियर और लॉन्जरी का कोई घरेलू ब्रांड नहीं है। उन्होंने जल्द ही फैसला किया कि उनकी कंपनी डिजाइन और रंगों को सरल रखते हुए लॉन्जरी और इनरवियर बनाना शुरू करेगी। 2020 तक V-स्टार क्रिएशंस का राजस्व लगभग 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीला की अनुमानित संपत्ति 540 करोड़ रुपये है।