धोखाधड़ी के आरोपों के बाद आज भी गिरे अडाणी की कंपनियों के शेयर, कितनी आई गिरावट?
अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे अडाणी समूह की कुछ इकाइयों के बॉन्ड को संभावित डाउनग्रेड के लिए निगरानी में रखा है। इसके बाद इनके शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 0.90 फीसदी गिरकर 619.20 रुपये, अडाणी पोर्ट्स के 0.63 फीसदी गिरकर 1,159.10 रुपये और अडाणी ग्रीन एनर्जी के 3.34 फीसदी फिसलकर 603.95 रुपये पर आ गए।
आरोपों को लेकर एजेंसी ने दिए ये संकेत
फिच ने एक बयान में कहा, "अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई, कुछ अडाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र के रुपये और डॉलर बॉन्ड अब नकारात्मक निगरानी पर हैं।" एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी अभियोग में मुख्य रूप से अडाणी ग्रीन एनर्जी का प्रमुख नेतृत्व शामिल है, लेकिन कार्यवाही और परिणाम समूह की काफी कमजोर कॉर्पोरेट प्रशासन प्रथाओं को प्रतिबिंबित कर सकते हैं। यह आगे नकारात्मक रेटिंग कार्रवाइयों को जन्म दे सकते हैं।
यह है अडाणी समूह पर आरोप
अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर पर न्यूयॉर्क में रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (2,239 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी, जिससे 20 वर्षों में 2 अरब डॉलर (168 अरब रुपये) का लाभ होने की उम्मीद थी। बता दें, इससे पहले S&P ग्लोबल रेटिंग्स एजेंसी ने भी समूह की कुछ कंपनियों को नकारात्मक दृष्टिकोण में रखा था।