शेयरचैट से 20 प्रतिशत कर्मचारियों की हुई छंटनी, प्रभावित लोगों को मिलेगा पैकेज
शेयरचैट और मोज की पेरेंट कंपनी मोहल्ला टेक ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, ताजा छंटनी के तहत बेंगलुरु स्थित फर्म से लगभग 500 नौकरियों में कटौती की गई है। कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों के लिए वित्तीय पैकेज की भी घोषणा की। इसमें नोटिस पीरियड और प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए अतिरिक्त 15 दिनों का मासिक ग्रॉस सैलरी शामिल है। इसके अतिरिक्त, प्रभावित कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा और परफॉर्मेंस बोनस भी मिलेगा।
वित्तीय स्थिति सही रखने के लिए कंपनी ने लिया निर्णय
शेयरचैट के CEO अंकुश सचदेवा ने छंटनी के बारे में कहा, "वैश्विक स्तर पर वित्तीय अनिश्चितता को देखते हुए हम कंपनी की वित्तीय स्थिति को सही रखने के लिए 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने का कठिन निर्णय ले रहे हैं।" बता दें, अमेजन, सिस्को, ट्विटर, मेटा और ओला समेत कई दुनिया भर की कई अन्य बड़ी कंपनियों ने भी बिगड़ती आर्थिक स्थितियों के कारण अपने कंपनी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है।