शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, सोना-चांदी महंगे हुए
क्या है खबर?
आज (27 नवंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 47 अंक टूटकर आज 65,970.04 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंक टूटकर 19,794.70 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 5 अंक की गिरावट के साथ 11,955.25 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज BHEL, GMR एयरपोर्ट्स, ग्रैनुलस इंडिया ने क्रमशः 6.65 फीसदी, 5.69 फीसदी और 4.62 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
हिंदुस्तान एरोन और ल्यूपिन के शेयर में भी क्रमशः 4.38 फीसदी और 3.76 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
M&M फाइनेंशियल, मणप्पुरम, IEX, बलरामपुर चीनी और हिंदपेट्रो क्रमशः 3.03 फीसदी, 2.79 फीसदी, 2.1 फीसदी, 2.01 फीसदी और 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
जानकारी
ग्लोबल मार्केट की क्या स्थिति?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 34 अंक घटकर 17,525 पर रहा। निक्केई 177 अंक बढ़कर 33,447 पर पहुंचा। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 15 अंक टूटकर 14,250 पर पहुंच गया।
सोना-चांदी
सोने-चांदी का भाव
सोने-चांदी का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
सोना अभी 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 79,000 रुपये प्रति किलो से अधिक है। आज 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 62,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चांदी की बात करें तो यह 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर उपलब्ध है।
विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.33 रुपये पर पहुंचा है।
तेल की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं।
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मायानगरी मुबंई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर रही।
आप फोन से RSP और शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जान सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी का हाल
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 31,19,459 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से 0.08 प्रतिशत कम है।
इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 0.89 प्रतिशत बढ़कर 1,75,484 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 83.43 रुपये और BNB 19,201 रुपये (2.12 प्रतिशत घटकर) पर कारोबार कर रहा है।
डॉजकॉइन कल से 2.17 प्रतिशत घटकर 6.69 रुपये पर कारोबार कर रहा है।